Breaking News

भोपाल में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1376 हुयी

भोपाल, मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना संक्रमण के देर रात 20 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1376 हो गयी है।

जिला स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के अनुसार भोपाल में कल शाम तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 1356 थी, देर रात 20 नयी पॉजीटिव रिपोर्ट आयीं। इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। जिले में अब तक 49 लोगों की मौत हो चुकी है और 853 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं।

सूत्रों ने कहा कि आज दिन में लगभग सत्रह मरीज स्वस्थ घोषित होकर अपने घरों के लिए रवाना होंगे। भोपाल में एक्टिव मामलों की संख्या लगभग चार सौ है। इस बीच आज से शहर के केंटोनमेंट और बफर क्षेत्र के अलावा शेष क्षेत्रों में तय मानकों का पालन करते हुए प्रमुख दुकानें खोलने की अनुमति प्रदान कर दी गयी है। इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से व्यापक आदेश जारी कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। दुकानें खुलने वाले क्षेत्रों को फिर से सेनेटाइज भी किया जा रहा है।