लखनऊ, सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देशों का मंत्रियों पर बड़ा असर दिखा है। आज से मंत्रियों का अस्पतालों का निरीक्षण शुरू हो गया है।
उत्तर प्रदेश चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना ने आज कानपुर मे हैलट अस्पताल का निरीक्षण किया।
श्री खन्ना के निरीक्षण के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों के साथ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे। उन्होंने अस्पताल के परिसर का निरीक्षण करते हुए साफ-सफाई को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया।
इस दौरान मंत्री ने पीपीई किट और फेस शील्ड पहनकर कोरोना वार्ड का भी निरीक्षण किया और इमरजेंसी में उन्होंने छह मरीजों से बात कर उनका हालचाल पूछा।
निरीक्षण के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री खन्ना ने बताया कि उत्तर प्रदेश में 77 हजार बेड की व्यवस्था कर दी गई है। कोरोना से निपटने के लिए सारी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद हैं। अगर बारिश में भी मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी होती है तो उनके इलाज की व्यवस्था कर ली गई है।
उन्होंने नॉन कोविड रोगियों की मौत पर अफसोस जाहिर करते हुए कहा कि सारे मर्ज के गंभीर रोगियों को इलाज मिलेगा। उन्होने बताया कि कोरोना संदिग्ध रोगियों को पहले होल्डिंग एरिया में रखा जाता है। इसके बाद अगर वाे कोरोना पॉजिटिव आते हैं तो उन्हें कोविड अस्पताल में शिफ्ट कर दिया जाता है।