हांगकांग में कोराेना संक्रमितों की कुल संख्या 1082

हांगकांग, हांगकांग में शनिवार को वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के तीन नये मामले सामने आने के साथ कोराेना संक्रमितों की कुल संख्या 1082 पहुंच गई है।
हांगकांग के स्वास्थ्य सुरक्षा केन्द्र (सीएचपी) ने आज यह जानकारी दी।

सीएचपी के संचारी रोग शाखा प्रमुख चुआंग शुक-क्वान ने संवाददाताअों को बताया कि तीनों नये मामले पाकिस्तान से विमान से हांगकांग लौटने वाले लोगों से जुड़े हैं। उन्होंने बताया कि गुरुवार को 83 यात्रियों को वापस लाने वाली उड़ान में 16 कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आये हैं।

सीएचपी ने लोगों से इस वायरस के संक्रमण से बचने के लिए सामाजिक दूरी बनाये रखने और सामाजिक गतिविधियों से बचने का आग्रह किया है।

Related Articles

Back to top button