लखनऊ , रिपब्लिकन पार्टी ऑफ़ इंडिया-अठावले – के अध्यक्ष और केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले ने बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती पर तीखा हमला करते हुए कहा कि अगर वह डॉ बी आर अम्बेडकर का असली अनुयायी हैं तो बौद्ध धर्म स्वीकार क्यों नही कर रही है ।
उन्होने कहा कि मायावती एक अच्छी प्रशासक हो सकती है लेकिन वह हमेशा डा0 अम्बेडकर का मजाक बनाती है और उनके सिद्धातों को उन्होने कभी नही अपनाया । उन्होने कहा कि अपने कार्यकार्य के दौरान सुश्री मायावती ने लखनऊ में बाबा साहब अंबेडकर की मूर्ति एक स्थान से उखाडकर वहां पर काशीराम की मूर्ति स्थापित कर दी थी यदि सुश्री मायावती डा0 अंबेडकर का सम्मान करती है तो बौद्ध धर्म स्वीकर कर ले ।
श्री अठावले ने कहा कि प्रदेश में उनकी पार्टी भारतीय जनता पार्टी से आपसी तालमेल से 30 सीटो पर चुनाव लडेगी। तालमेल न होने पर उनकी पार्टी 200 सीटो पर चुनाव लडेगी । उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता ने बहन मायावती को चार बार मुख्यमंत्री बनाया अब उन्हे अपने भाई अठावले को भी मौका देना चाहिए । उनका उद्देश्य प्रदेश में सिर्फ चुनाव लडना नही है बल्कि लोगो के लिये काम करना है । नरेन्द्र मोदी सरकार में मंत्री बनने के बाद पहली बार लखनऊ आये श्री अठावले ले कहा कि उनकी पार्टी बसपा से बहुत पुरानी है वर्ष 1967 के चुनाव में पार्टी के 16 विधायक जीतकर आये थे । चौधरी चरण सिंह के कार्यकाल में पार्टी के चार विधायक मंत्री रहे है । उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी डा0 भीमराव अंबेडकर तथा दलितों के सच्चे हितैषी है ।
भंडारी प्रदीप