मौसम विभाग का अलर्ट, इन राज्यों मे चक्रवाती तूफान दे सकता है दस्तक

नयी दिल्ली, मौसम विभाग के अनुसार कुछ राज्यों मे चक्रवाती तूफान दस्तक दे सकता है।

अरब सागर और लक्षद्वीप के ऊपर निम्न दाब का क्षेत्र बनने के कारण चक्रवाती तूफान के उठने और इसके तीन जून तक महाराष्ट्र एवं गुजरात के तटीय इलाकों में दस्तक देने की आशंका है।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा है कि सुबह दक्षिण-पूर्व और पूर्व-मध्य अरब सागर एवं लक्षद्वीप के ऊपर निम्न दाब का क्षेत्र बन गया है और इसके कारण चक्रवाती तूफान उठने की आशंका है। अरब सागर एवं लक्षद्वीप के ऊपर निम्न दाब का क्षेत्र बनने के कारण रविवार को कोंकण और गोवा में मध्यम स्तर से लेकर भारी बारिश हुई।

मौसम विभाग ने 31 मई और एक जून को लक्षद्वीप, केरल और तटीय कर्नाटक के अधिकतर स्थानों पर मध्यम स्तर से लेकर भारी बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया है।

मौसम विभाग के अनुसार 31 मई को दक्षिण कोंकण और गोवा में कुछ जगहों पर हल्की और कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। दो और तीन जून को भी कोंकण और गोवा के कुछ स्थानों पर हल्की और कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की आशंका है।”

Related Articles

Back to top button