Breaking News

भारत से निकाले गये पाकिस्तानी उच्चायोग के दो अफसर, कर रहे थे जासूसी

नयी दिल्ली , भारत ने पाकिस्तानी उच्चायोग के दो अधिकारियों को जासूसी गतिविधियों मेें लिप्तता के कारण पकड़े जाने पर उन्हें 24 घंटे के अंदर देश छोड़ने को कहा है।

विदेश मंत्रालय ने आज रात बताया कि नयी दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग के दो अधिकारियों को भारतीय सुरक्षा एजेंसियों से जासूसी गतिविधियों में संलिप्तता के कारण आज हिरासत में लिया था। सरकार ने दोनों अधिकारियों को गैर राजनयिक गतिविधियाें में संलिप्तता के आधार पर अवांछित घोषित कर दिया है और उन्हें 24 घंटे के भीतर देश छोड़ने को कहा है।

विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तानी उच्चायोग के प्रभारी को इन अधिकारियों की भारतीय सुरक्षा के विरुद्ध गतिविधियों के संबंध में एक कड़ा विरोधपत्र सौंपा और उनसे कहा गया कि वे सुनिश्चित करें कि पाकिस्तानी उच्चायोग का कोई सदस्य ऐसी गतिविधि में लिप्त नहीं हो जो भारत के प्रति शत्रुता पूर्ण हो और ना ही ऐसा व्यवहार करें जो राजनयिक मर्यादा के प्रतिकूल हो।