नई दिल्ली, दिल्ली स्थित निर्माण भवन में सोमवार सुबह आग लग गई है। यहां शहरी विकास और स्वास्थ्य मंत्रालय के कार्यालय हैं।
दिल्ली के निर्माण भवन में आग सुबह आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग निर्माण भवन बिल्डिंग की चौथी मंजिल पर लगी है।
दमकल विभाग के सूत्रों ने बताया कि सोमवार सुबह 9:01 बजे निर्वाण भवन में लगने की सूचना मिली, जिसके तुरंत बाद 5 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।
हादसे के फौरन बाद दमकल की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं।उन्होंने बताया कि आग कार्यालय में 4वीं मंजिल पर एक प्रिंटर में थी। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है।