नेपाल के कदम पर चिंता जतायी मायावती ने

नयी दिल्ली, बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने भारत के कुछ हिस्सों को नेपाल के क्षेत्र में दिखाने के नेपाली मानचित्र पर चिंता व्यक्त करते हुए सोमवार को कहा कि यह भारत के लिए यह दुष्कर स्थिति है।

सुश्री मायावती ने एक ट्वीट में कहा कि केंद्र सरकार को इस स्थिति पर गंभीरता पूर्वक विचार करना चाहिए। उन्होेंने कहा, “ नेपाल ने अपने देश का नया नक्शा तैयार करके उसमें कालापानी सहित भारत के 370 किलोमीटर क्षेत्र पर अपना दावा ठोककर भारत को निश्चित ही नई दुष्कर स्थिति में डाल दिया है। ऐसे में पड़ोसी देश नेपाल के इस अनापेक्षित कदम पर केन्द्र की सरकार को जरूर गंभीरतापूर्वक सोच-विचार करना चाहिए।”

नेपाल की संसद में सरकार ने एक मानचित्र पेश किया है जिसमें भारत में उत्तराखंड के कुछ हिस्सों पर नेपाल का अधिकार दर्शाया गया है।

Related Articles

Back to top button