नयी दिल्ली, पीपीई किट , बिजली उपकरणों और कपड़ों आदि को संक्रमणमुक्त करने के लिए अल्ट्रा स्वच्छ नाम का एक उपकरण विकसित किया गया है।
देश के प्रमुख रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने पीपीई किट , बिजली उपकरणों और कपड़ों आदि को संक्रमणमुक्त करने के लिए अल्ट्रा स्वच्छ नाम का एक उपकरण विकसित किया है।
डीआरडीओ की यहां स्थित प्रयोगशाला इनमास ने निजी क्षेत्र की कंपनी जैल क्राफ्ट हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड के साथ मिलकर यह उपकरण विकसित किया है।
यह उपकरण पूरी तहर से अंतर्राष्ट्रीय औद्योगिकी मानकों के अनुरूप है और कई तरह के सुरक्षा उपायों से लैस है। इस उपकरण को अलग अलग आकार में बनाया जायेगा।
उपकरण में ओजोनेटिड स्पेस टेक्नोलोजी का इस्तेमाल किया जायेगा। यह बिजली से चलेगा और इससे पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाला किसी तरह का उत्सर्जन भी नहीं होगा।