Breaking News

जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के विरोध में ब्रिटेन मे प्रदर्शन, नो जस्टिस, नो पीस के नारे लगे

लंदन , जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के विरोध में ब्रिटेन मे प्रदर्शन किया गया। ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकॉक की कोरोना वायरस के मद्देनजर लागू लॉकडाउन का पालन करने की अपील के बावजूद हजारों लोगों ने अमेरिकी अश्वेत नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के विरोध में देशभर में प्रदर्शन किया।

स्थानीय सांध्य अखबार स्टेंडर्ड के अनुसार जॉर्ज की मौत के विरोध में रोष जताने के लिए कई लोग बार-बार मध्य लंदन स्थित डाउनिंग स्ट्रीट में घरों से बाहर निकले। प्रदर्शनकारियों ने नो जस्टि, नो पीस के नारे लगाने से पहले मध्य लंदन में घुटना लेकर एक मिनट तक मॉन रखा।

कई प्रदर्शनकारियों ने लंदन, मैनचेस्टर, कार्डिफ, शेफ़ील्ड और न्यूकैसल जैसे शहरों में नस्लीय-विरोधी प्रदर्शनों के दौरान मास्क पहन रखा था तथा सोशल डिस्टेंसिंग के दिशा-निर्देशों का पालन किया।

उल्लेखनीय है कि पिछले दिन अमेरिका में पुलिस हिरासत में श्री जॉर्ज की मृत्यु होने के विरोध में अमेरिका सहित दुनिया के कई देशों में प्रदर्शन हो रहे हैं।