लाखों रुपये के नकली नोट बरामद, दो आरोपी हुये गिरफ्तार

पालनपुर, गुजरात में बनासकांठा जिले के पालनपुर तालुका क्षेत्र से पुलिस ने सात लाख 68 हजार रुपये के नकली नोट के साथ दो आरोपियों को पकड़ा।

पुलिस ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर पालनपुर-डीसा रोड पर चणोतर गांव के निकट एक कार की आज तड़के तलाशी ली गयी। तलाशी के दौरान कार से 2000 रुपये के 384 नकली नोट बरामद किए गए। पुलिस ने कुल सात लाख 68 हजार रुपए के नकली नोट जब्त करके दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। उनकी पहचान बनासकांठा के दियोदर के कुंवाट निवासी हमीरभाई पू. पटेल और वाव तालुका के सुवा गांव निवासी रामाभाई अ. पटेल के रूप में हुयी है। दोनों कार में अंबाजी से अपने गांव की ओर जा रहे थे। दोनों को कोरोना जांच कराने के बाद गिरफ्तार किया जाएगा।

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button