Breaking News

ईरान में कोरोना से स्वस्थ होने की दर 78.20 फीसदी

तेहरान, ईरान में कोरोना वायरस (कोविड-19) के 2364 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 171789 हो गयी है हालांकि राहत की बात यह है कि संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 78.20 फीसदी हो गयी है।

स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता किआनुश जहानपुर ने रविवार को इसकी पुष्टि की। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान आये नये मामलों में से 648 संक्रमितों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इसी अवधि में महामारी से 72 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 8281 हो गयी है।

दूसरी तरफ राहत की बात यह है कि देश में अब तक 134349 लोग स्वस्थ हुए हैं जिसके कारण लोगों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 78 फीसदी से अधिक हो गयी है। उन्होंने बताया कि देश में अब तक 10,84,857 नमूनों की जांच की जा चुकी है।