Breaking News

एशिया की सबसे बड़ी स्लम धारावी में कोरोना के इतने नये मामले आये

मुंबई, एशिया की सबसे बड़ी स्लम धारावी में कोरोना के कई और नये मामले सामने आये हैं।

मुंबई की झुग्गी बस्ती धारावी में कोविड-19 के 11 नये मामने सामने आये जिससे कुल मामले बढ़कर 1,964 हो गए। यह जानकारी बीएमसी के एक अधिकारी ने दी।

बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के एक अधिकारी ने कहा कि झुग्गी बस्ती में मृत्यु का कोई नया मामला सामने नहीं आया है जिससे कोरोना वायरस से हुई मौतों की संख्या 73 पर बनी रही।

उन्होंने कहा कि धारावती में मामलों में दैनिक बढोतरी की दर 1.57 प्रतिशत है जबकि दोगुनी होने की दर 44 दिन है जो कि इस झुग्गी बस्ती में कोविड-19 की स्थिति में महत्वपूर्ण सुधार दिखाता है।