लखनऊ, उत्तर प्रदेश के इटावा मे दारोगा को ब्लैकमेल करने के मामले में जेल भेजे गए फर्जी पत्रकार सनत तिवारी के खिलाफ तीन और नए मुकदमा मंगलवार को दर्ज कराया गया।
समाज कल्याण अधिकारी के बाद रंगदारी के तीन नए मामले दर्ज कराए गए हैं। इनमें दो मामले सदर कोतवाली में और एक मामला बकेवर थाने में दर्ज कराया गया है।
पुलिस सूत्रो ने बताया कि सदर कोतवाली में मिल मकसूदपुरा निवासी शम्भू दयाल ने तकिया जााजगान निवासी सनत तिवारी के विरुद्ध 25 हजार रूपए मांगने और रुपये न देने पर सोशल मीडिया पर पोस्ट डाल कर जेल भिजवाने की धमकी देने का मामला दर्ज कराया है।
दूसरा मामला भारतीय जनता पार्टी नेता और महेवा ब्लाक प्रमुख अशोक कुमार चैबे ने 16 जून को उन्हे धमका कर 20 हजार रुपये मांगने का मामला दर्ज कराया है। उधर बकेवर थाने मे स्वास्थ्य विभाग में संविदा पर नौकरी दिलाने का प्रलोभन देकर लखना कस्बे के खेड़ा मोहाल निवासी शुभम त्रिपाठी से 50 हजार रूपए ठगने का मामला दर्ज कराया गया है।
पुलिस सभी मामलो की गहनता से जांच कर रही है।