Breaking News

बाबा रामदेव के सखा बालकृष्ण भारत के टाप 25 उद्योगपतियों में शामिल

balkrishna-baba-ram-dev1नई दिल्ली, चीन की ‘हुरुन रिपोर्ट’ मैगजीन ने  2016 के सबसे अमीर भारतीयों की सूची जारी की है। इस सूची में बाबा रामदेव के बालसखा और पतंजलि के सीईओ आचार्य बालकृष्ण का नाम शामिल है। आचार्य बालकृष्ण कुल 25,600 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ सूची में देश के शीर्ष-25 अमीर व्यक्तियों में शामिल हो गए हैं। पतंजलि का टर्नओवर 5000 करोड़ रुपये से भी ज्यादा का है और अगले साल इसके दोगुने होने की संभावना है। पतंजलि में आचार्य बालकृष्ण की 94 फीसदी हिस्सेदारी है।

 339 उद्योगपतियों की सूची में बालकृष्ण 25वें नंबर पर हैं। पतंजलि का मुनाफा तीन साल में 233 फीसदी से ज्यादा बढ़ा है। रिपोर्ट में कहा गया है, ”पतंजलि भारत का सबसे तेजी से बढ़ता FMCG ब्रॉन्ड है। 2015-16 में इंडियन मार्केट में इसकी ग्रोथ 150% रही है।” फिलहाल पतंजलि का सालाना टर्नओवर 5000 करोड़ है। 2017 में दोगुना होने का अनुमान है। मैगजीन हर साल चीन के अमीर लोगों की लिस्ट जारी करती है। 2012 से इसने अमीर भारतीय सीईओ की लिस्ट जारी करना शुरू किया था।

 रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज (RoC) के आंकड़ों के मुताबिक पतंजलि आयुर्वेद का 2013-14 में कुल मुनाफा 95.19 करोड़ रुपए था। 2014-15 में यह 196.31 करोड़ हो गया। यानी सालभर में 108 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई। कंपनी ने 2015-16 में टैक्स चुकाने के बाद करीब 316.60 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया। यानी पिछले तीन साल में पतंजलि के मुनाफे में 233 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। पतंजली का 2015-16 में टर्नओवर 5000 करोड़ रुपए रहा। कंपनी ने 2017-18 में इसे 10000 करोड़ पहुंचाने का टारगेट रखा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *