Breaking News

मेरे कार्यकाल के पहले 100 दिन, अमेरिका के इतिहास के सफलतम दिन: ट्रंप

ट्रंप ने, राष्ट्रपति के तौर पर 100 दिन पूरे किये, बताया इतिहास में अब तक के सफलतम दिन

वाशिंगटन,  अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति के तौर पर अपने कार्यालय के पहले 100 दिन को देश के इतिहास में अब तक के सफलतम दिन बताया है। ट्रंप ने कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने की पूर्व संध्या पर कहा कि केवल 14 सप्ताह में उनके प्रशासन ने वाशिंगटन में कई बड़े बदलाव लाए हैं।

 सीएम योगी ने सुनायी, कृष्ण और सुदामा के बीच हुये, कैशलेस ट्रांजेक्शन की कहानी

ट्रंप इस महत्वपूर्ण अवसर पर पेन्सिलवेनिया में एक बड़ी रैली को संबोधित करेंगे। ट्रंप ने कल अपने सप्ताहिक रेडियो एंव वेब एड्रेस से लोगों को संबोधित करते हुए कहा, मैं वास्तव में मानता हूं कि मेरे प्रशासन के पहले 100 दिन देश के इतिहास में सफलतम रहे हैं। उन्होंने राष्ट्रपति के तौर पर 20 जनवरी को शपथ ली थी और उन्होंने आज राष्ट्रपति के तौर पर 100 दिन पूरे कर लिए हैं।

गांवों को 24 घंटे बिजली देने के लिये, मुख्यमंत्री योगी ने लगायी जरूरी शर्त