पेट्रोल डीजल की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस का जबर्दस्त विरोध प्रदर्शन

अमृतसर, डीजल और पेट्रोल की कीमतों में हो रही बेहताशा वृद्धि के विरोध में ज़िला कांग्रेस कमेटी अमृतसर शहरी ने आज हाल गेट के बाहर विरोध प्रदर्शन किया तथा जिला उपायुक्त को मांग पत्र सौंपा।

जिला अध्यक्ष जतिन्दर कौर सोनिया के नेतृत्व में आयोजित प्रदर्शन में सांसद गुरजीत सिंह औजला, विधायक ओम प्रकाश सोनी, विधायक सुनील दत्ती भी धरना तथा विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। सुश्री सोनिया ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में कमी होने के बावजूद केंद्र सरकार द्वारा कोरोना महामारी के इस संकटकाल में भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि कर जनता का शोषण कर रही है। उन्होंने कहा कि डीजल की कीमत बढ़ती है तो इससे सभी ज़रूरी चीज़ों की कीमतों में इज़ाफा होता है।

सुश्री सोनिया ने कहा कि महंगे डीजल के कारण किसानों के लिए खेती करना मुश्किल हो गया है। पब्लिक ट्रांसपोर्ट का किराया बढ़ेगा। सरकार कीमतों में लगातार बढ़ोतरी कर जनता को और मुश्किल में डाल रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार गरीब की कोई फिक्र करने की बजाए को सिर्फ अपने राजस्व को बढ़ाने मे व्यस्त है।

Related Articles

Back to top button