इटावा, उत्तर प्रदेश के इटावा में आज 10 और लोगों के कोरोना संक्रमित मिलने से जिले मेें इनकी संख्या बढ़कर 331 हो गई।
मुख्य विकास अधिकारी राजा गणपति आर ने बताया आज प्राप्त जांच रिपोर्ट में छह महिलाओं समेत 10 और व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिले है । इनमें से एक आवास विकास कालोनी, तीन मानिकपुर विसु,1-1 नगरीय इताह ठाकुर मोहल्ला लखना सिद्धार्थपुरी एवं सैफई में मिले हैं।
उन्होंने बताया कि जिले 331 कोरोना मरीजो में से अब तक 202 मरीज ठीक हो चुके है जबकि 16 की मौत हो गई है। अभी 113 कोरोना सक्रिय केस है।
इस बीच मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एन.एस.तोमर बताते हैं कि कोरोना संक्रमण को लेकर के उनके स्तर पर पूरा माकूल इंतजाम करके रखा गया है । उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमितो के टेस्टिंग से लेकर के उनके उपचार के लिए विभागीय स्तर पर सघनता से पूर्ण व्यवस्थाएं करके रखी गई है।