लखनऊ, 16 जुलाई (वार्ता) उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण खतरनाक रूप अख्तियार कर रहा है। पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 2083 नये मामले सामने आये है जबकि 34 मरीजों की मृत्यु हो गयी।
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य में कोरोना संक्रमण को हवा देने में राजधानी लखनऊ,नोएडा और गाजियाबाद अहम भूमिका अदा कर रहे हैं। पिछले 24 घंटे में लखनऊ में कोरोना के 308 नये मामले सामने आये जबकि 62 स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किये गये। जिले में 1971 मरीजों का इलाज फिलहाल किया जा रहा है जो प्रदेश में सर्वाधिक है। लखनऊ में लोकभवन स्थित मुख्यमंत्री सचिवालय में भी एक अधिकारी के कोरोना संक्रमित पाये जाने की सूचना है।
नोएडा में इस अवधि में 143,गाजियाबाद में 179 और झांसी में 113 नये केस मिले वहीं चंदौली में 100,मेरठ में 63,कानपुर में 51,मुरादाबाद में 59,वाराणसी में 78,प्रयागराज में 56,गोरखपुर में 49,हरदोई में 58,बलिया में 67 और सोनभद्र में 52 नये मामले प्रकाश में आये।
प्रदेश में अब तक मिले कुल मामलों में 26 हजार 675 मरीज स्वस्थ हो चुके है वहीं 1046 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। प्रदेश के विभिन्न कोविड अस्पतालों में फिलहाल 15 हजार 720 मरीजों का उपचार किया जा रहा है।
कानपुर में कोरोना से अब तक सबसे ज्यादा 102 मौतें हुयी है वहीं आगरा में 96,मेरठ में 93,गाजियाबाद में 63, लखनऊ में 43,झांसी में 42,वाराणसी में 38,फिरोजाबाद में 34,मुरादाबाद में 33 मरीज दम तोड़ चुके हैं। प्रदेश में सबसे ज्यादा स्वस्थ होने वाले 2878 मरीज नोएडा के है वहीं गाजियाबाद में 2205 मरीजों ने कोरोना की जंग जीती है।