कुत्ता घुमाने पर टोका तो वकील को मिली जान से मारने की धमकी

हिसार, एक युवक को कुत्ता घुमाने पर टोका तो उसने वकील को जान से मारने की धमकी दे दी।
शिकायतकर्ता वकील जो, हांसी बार एसोसिएशन के प्रधान भी हैं, रोहित कलसन ने बताया कि घटना कल रात की है और उन्होंने आज थाना शहर हांसी में जाकर पुलिस को औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है।

मॉडल टाऊन एक्सटेंशन निवासी श्री कलसन ने बताया कि कल रात उन्होंने घर के सामने वाली गली में एक युवक को टोका जो कुत्ते को घुमाने निकला था लेकिन उसने कुत्ते को खुला छोड़ा हुआ था तथा खुद मोबाइल पर बात कर रहा था।

श्री कलसन के अनुसार उन्होंने जब उक्त युवक को कुत्ते को संभालने के लिए कहा तथा कहा कि यह कुत्ता आने-जाने वालों को परेशान कर रहा है, काट सकता है तो युवक ने उन्हें जान से मारने की धमकी दे दी। हांसी शहर थाना के उप निरीक्षक जगबीर सिंह मामले की जांच कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button