Breaking News

बाराबंकी में 27 नये कोरोना मरीज

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सटे बाराबंकी में कोरोना का संक्रमण तेजी से अपने पांव पसार रहा है और आई जांच रिपोर्ट में जिला अस्पताल के कर्मी समेत 27 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं।

इनमें एसबीआई के आठ कर्मचारी और पंजाब व उड़ीसा से आए दो प्रवासी भी हैं। जिलाधिकारी डॉक्टर आदर्श सिंह ने आज कहा कि रिपोर्ट में 27 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। सभी को L1 लेवल के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनके संपर्क में आए लोगों को चिन्हित कर होम क्वारंटीन कराते हुए प्रोटोकॉल के तहत कार्रवाई करने के आदेेश दिए गए हैं।

जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा सात सौ को पार कर गया है। जांच रिपोर्ट के अनुसार सीएमओ कार्यालय, जिला अस्पताल और सीएचसी सिद्वौर के तीन कर्मचारियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा एसबीआई के आठ कर्मचारी भी चपेट में आ गए हैं। उन क्षेत्रों को सील कर सैनिटाइजर का छिड़काव कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिले में अब तक 19920 लोगों के सैंपल भेजे गये थे जिसमें से 730 लोग संक्रमित पाए गए ।