Breaking News

अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रम्प ने कोरोना वायरस के बारे में दी चौंकाने वाली जानकारी?

वाशिंगटन , अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कोरोना वायरस के बारे में चौंकाने वाली जानकारी दी है। उन्होने कहा है कि वह दिन में कम से कम दो या तीन बार कोरोना वायरस महामारी की जांच करते हैं।

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा, ” मैं संभवतः दिन में दो या तीन बार कोरोना की जांच करता हूं।” उन्होंने कहा कि वह हमेशा मास्क लेकर चलते हैं और जहां पर सोशल डिस्टेंसिंग को बनाये रखना संभव नहीं होता है, वहां पर इसका इस्तेमाल करते हैं। उन्होंने लोगों से आवश्य होने पर फेस मास्क का इस्तेमाल करने तथा वायरस को फैलने से रोकने के लिए अन्य एहतियाती कदम उठाने की भी अपील की।

इसके पहले व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कायले मैकनीने ने संवादादातओं को संबोधित करते हुए कहा था कि श्री ट्रम्प एक दिन में कई बार कोरोना वायरस की जांच करते हैं।