Breaking News

सुरक्षा बलों को मिली बड़ी सफलता, 45 तालिबानी आतंकी ढेर

काबुल, अफगानिस्तान के दो प्रांतों में सुरक्षा बलों की कार्रवाई में 45 तालिबानी आतंकवादी मारे गये हैं।

पहली घटना कंधार प्रांत की है जहां सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 31 आतंकवादी मारे गये। प्रांतीय प्रवक्ता अताउल्लाह खोग्यानी ने गुरुवार को बताया कि अफगानी सेना और तालिबान आतंकियों के बीच बुधवार से भीषण लड़ाई हो रही है। जिले के कैलाघो क्षेत्र में सुरक्षा बलों के जवाबी हमले में 13 पाकिस्तानियों सहित 31 तालिबानी आतंकवादियों की मौत हो गई। एक को जिंदा पकड़ लिया गया जबकि 15 अन्य घायल हुए हैं।

वहीं एक अन्य मुठभेड़ में अफगानिस्तान के दक्षिणी प्रांत कंधार में विदेशी सेना की मदद से अफगानी सैनिकों ने हवाई हमले में कम से कम दस तालिबानी आतंकियों को मार गिराया।
स्थानीय पुलिस प्रवक्ता जमाल नासिर बरकजई ने गुरुवार को बताया कि पिछली रात हुए हमले में विदेशी सेना ने अफगानी सुरक्षाबलों को हवाई हमले में सहायाता प्रदान की थी।
इसके अलावा टोलो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक कंधार के शवाली कोट जिले में सुरक्षा बलों के साथ झड़प में चार तालिबानी आतंकवादी मारे गए।