झांसी , कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार पर उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था और लोकतंत्र की हत्या का आरोप लगाते हुए शु अंतिम संस्कार किया।
शहर कांग्रेस समिति के तत्वाधान में अध्यक्ष अरविंद वशिष्ठ ने इस सांकेतिक अंतिम संस्कार का आयोजन किया और कहा कि उत्तर प्रदेश में हत्याओं का सिलसिला थम नहीं रहा है अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं। ऐसा लगता है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था और लोकतंत्र की हत्या हो चुकी है अतः आज कांग्रेसी इसे मृत प्राय: मानकर उसका अंतिम संस्कार कर ,अस्थियां नदी में प्रभावित कर रहे हैं और मुंडन कर उसका विरोध जता रहे हैं।
इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि सरकार किस नीति से प्रदेश को चला रही है समझ से परे है । उनके कार्यों से उनकी कार्य योजना का पता नहीं चलता। मुझे लगता है कि वह किसी भी मुद्दे को लेकर बिना कार्य योजना के ही कार्य कर देते हैं । कोरोना काल में भी अपराधों को रोकने में असमर्थ रही। सरकार की इस विफलता का जनता को भी इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।
वरिष्ठ गांधीवादी नेता राजेंद्र रेजा ने कहा कि इस प्रदेश में आज सेवा भाव और सत्याग्रह अपराध हो गया है । लोकतंत्र में आम जनता का और राजनीतिक पार्टियों का हक है अपनी आवाज उठाने का लेकिन आज यह संवैधानिक हक छीना जा रहा है। शासन और सत्ता के विरोध में आवाज उठाने पर तरह-तरह से प्रताड़ित किया जा रहा है और जेल भी भेजा जा रहा है।
डॉक्टर विजय भारद्वाज ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अपराधों की गति सीमा कई गुना बढ़ गई है उसमें विभिन्न तरह के अपराध जैसे हत्या-सामूहिक हत्या बलात्कार ,डकैती जैसे संगीन अपराध शामिल हैं। अपराधी जिस तरह बेखौफ हैं इससे स्पष्ट होता है कि सरकार कमजोर है।