Breaking News

कर्नाटक में भी कोरोना मामले 96,000 के पार,इतनी हुई मौत

बेंगलुरु , कर्नाटक में कोरोना वायरस (कोविड-19) के मामले काफी तेजी से गंभीर होते जा रहे हैं तथा पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के 5199 रिकॉर्ड मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या रविवार को बढ़कर 96,000 के पार पहुंच गयी ।

कोरोना से 82 और लोगों की मौत के साथ ही मृतकों का आंकड़ा 1,850 से अधिक हो गया।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक कर्नाटक में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 96,141 हो गयी है। इस दौरान मृतकों का आंकड़ा 1,878 हो गया है।

इस अवधि में 2,088 लोगों के स्वस्थ होने के बाद रोगमुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 35,838 हो गयी है। राज्य में फिलहाल 58,417 सक्रिय मामले हैं जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है।

गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण से गंभीर रूप से प्रभावित कर्नाटक शनिवार तक देश भर में चौथे स्थान पर था लेकिन रविवार को सात हजार से अधिक मामलों के साथ एक अन्य दक्षिण भारतीय राज्य आंध्र प्रदेश ने इसे पीछे छोड़ दिया है। अब आंध्र 96,298 संक्रमित मामलों के साथ चौथे स्थान पर है जबकि कर्नाटक पांचवें स्थान पर चला गया है।