Breaking News

मोरक्को में कोरोना के मामले 20000 के पार

रबात, मोरक्को में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 633 नए मामलों की पुष्टि हुई है जिससे यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20278 हो गयी है। स्वास्थ मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी।

स्वास्थ्य मंत्रालय के सार्वजनिक स्वास्थ अभियान सेंटर के समन्वयक मोउआद मराबेत ने बताया कि इस दौरान आठ और लोगों की मौत के साथ यहां कोरोना से मरने वालों की संख्या 313 हो गयी है।

श्री मराबेत ने कहा कि यहां इस बीमारी से 156 नए मरीज उभरे हैं और कुल स्वस्थ्य हुए मरीजों की संख्या 16438 हो गयी है। मोरक्को प्रशासन ने कहा कि देश में 17 जुलाई से कोरोना के मामले में वृद्धि हुई है।

रविवार को उत्तरी अफ्रीकन देश ने कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए आठ शहरों को दोबारा बंद करने का आदेश दिया।