कोरोना वायरस के मद्देनजर अंडमान में ये दो दिन पूर्ण बंदी

पोर्ट ब्लेयर, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में कोरोना वायरस (कोविड-19) के बढ़ते मामले को देखते हुए प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाते हुए हर शनिवार-रविवार को पूर्ण बंदी लागू कर दी है।

प्रदेश के मुख्य सचिव के आदेश के अनुसार इस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए हर शनिवार और रविवार को पूर्ण बंदी रहेगी। इस दौरान प्रदेश में सभी सरकारी कार्यालय, और दुकानें बंद रहेंगी। इन दोनों दिनों में अंतर द्वीपीय यात्रा करने वाले यात्रियों को एक सप्ताह के लिए होम क्वारंटीन किया जाएगा।

जिन यात्रियों का पोर्ट ब्लेयर/ फेरारगंज तहसील में आवास नहीं है, उन्हें संस्थागत क्वारंटीन किया जाएगा। अन्य जगहों से आने वाले सरकारी कर्मचारी कोरोना की जांच में निगेटिव पाये जाने तक घर से काम करेंगे। प्रदेश में आरटी-पीसीआर जांच का शुल्क 2400 रुपये प्रति जांच तय किया गया है।
प्रदेश में अब तक 390 को लोग इस महामारी से प्रभावित हुए हैं तथा इस समय कोरोना के 193 सक्रिय मामले हैं, जबकि 196 लोग इस संक्रमण से निजात पा चुके हैं। वहीं एक मरीज की मौत हुई है।

Related Articles

Back to top button