Breaking News

काेरोना का डर इस कदर हावी कि रिपोर्ट पता चलते ही अफसर ने की आत्महत्या

उन्नाव, उत्तर प्रदेश में काेरोना का डर लोगों पर इस कदर हावी है कि रिपोर्ट पता चलते ही एक अफसर ने आत्महत्या कर ली। उन्नाव जिले के शहर कोतवाली इलाके में रविवार को खंड शिक्षा अधिकारी ने कोरोना के डर से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि कल्याणी मोहल्ला निवासी सुरेश चंद्र वर्मा (53) कानपुर नगर में खंड शिक्षा अधिकारी के पद पर तैनात थे। देर रात जब परिवार के लोग सो रहे थे कि तभी कमरे में पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। घटना के समय घर में पत्नी के साथ ही एक बेटा और एक बेटी भी थे।

परिजनों को सुबह जानकारी हुई जिसके बाद परिजनों ने स्थानीय लोगों और पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस ने शव को नीचे उतार कर जिला अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर कोविड-19 प्रक्रिया के तहत पोस्टमार्टम कराया गया है।

इस बारे में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आरके गौतम ने बताया कि विगत शनिवार को सुरेश चंद के पुत्र का फोन आया था। जिसमें उसने कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आने की जानकारी दी थी। उन्होंने बताया उन्हें घर पर ही आइसोलेट किया गया था। उन्नाव बीएसए प्रदीप कुमार पांडेय ने बताया कि आत्महत्या करने वाले खंड शिक्षा अधिकारी पूर्व में काफी समय तक जिले के कई ब्लाकों में भी तैनात रहे हैं।