Breaking News

राजस्थान में 596 कोरोना संक्रमित मिले, छह की मौत

जयपुर, राजस्थान में रविवार को कोरोना संक्रमण के 596 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 51 हजार 924 हो गयी जबकि छह संक्रमितों की मौत होेने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 784 हो गयी।

चिकित्सा निदेशालय की ओर से आज सुबह जारी रिपोर्ट के अनुसार कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक मामले राजधानी जयपुर में 71, सीकर में 57, बाडमेर मेें 42,राजसमंद में 46, अजमेर में 43,नागौर में 34, चित्तौडगढ में 39, नागौर में 34, उदयपुर में 28, सिरोही में 18, सिरोही में 18, बारां में 23, अलवर में 26, ािलौर में 11, करौली में 16, सवाई माधोपुर में 25, बीकानेर में 29, श्रीगंगानगर में 23, झालावाड में आठ, डूंगरपुर एवं दौसामें पांच-पांच, प्रतापगढ मे ंसात, झुंझुनू में एक नया कोरोना संक्रमित मरीज सामने आया हैं

सुबह जारी रिपोर्ट के अनुसार छह संक्रमितों की मौत हुई, इसके साथ ही मृतको की संख्या बढकर 784 हो गयी है। राज्य में एक्टिव मामले 13 हजार 847 हैं।