Breaking News

इन छह शहरों से बंगाल के लिए सीधी उड़ान पर 31 अगस्त तक रोक

कोलकाता, पश्चिम बंगाल सरकार ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय से देश के छह शहरों से कोलकाता के लिए सीधी विमान सेवाओं पर मौजूदा प्रतिबंध को 31 अगस्त तक बढ़ाने का अनुरोध किया है।

कोरोना वायरस (कोविड-19) के प्रसार को रोकने के लिए दिल्ली, मुंबई, पुणे, चेन्नई, नागपुर और अहमदाबाद से सीधी विमान सेवाओं के आने पर 15 अगस्त तक रोक लगायी गयी है लेकिन वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए इस रोक अवधि को 31 अगस्त तक बढ़ाया जाएगा।

ममता सरकार की ओर से पूरे राज्य तथा देश के अन्य हिस्सों में कोरोना वायरस की स्थिति की समीक्षा के बाद गत छह जुलाई से उक्त शहरों से सीधी विमान सेवाओं पर रोक लगा दी थी। समय-समय पर कोरोना स्थिति की समीक्षा के बाद राज्य सरकार ने इसकी अवधि भी बढ़ा दी है।

ममता सरकार ने इससे पहले ही 20,21,27,28 और 31 अगस्त को पूर्णबंदी की घोषणा करते हुए कहा है कि कोरोना स्थिति के मद्देनजर राज्य के सभी हवाई अड्डे ‘नो फ्लाई जोन’ बने रहेंगे।