सुदीक्षा भाटी की मौत के मामले में यूपी पुलिस को मिली बड़ी सफलता

बुलंदशहर , उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में सुदीक्षा भाटी की मौत के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

बारहवीं में पिछले साल टॉप करने वाली सुदीक्षा की पिछले हफ्ते एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी। परिवार ने आरोप लगाया था कि बाइक पर सवार दो लड़के सुदीक्षा के साथ छेड़खानी कर रहे थे, जिसके कारण अपने एक परीचित के साथ बाइक पर बैठी सुदीक्षा हादसे का शिकार हो गई।
एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने पत्रकारों को बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दीपक चौधरी और राजू नाम के दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है।

सुदीक्षा के पिता जितेंद्र भाटी ने बताया कि बेटी पढ़ाई में काफी अच्छी थी। पहले वह उसे सिर्फ आठवीं तक पढ़ाना चाहते थे लेकिन बाद में उसकी लगन देखकर वह सुदीक्षा को आईएएस बनता देखना चाहते थे। लेकिन फिर बेटी ने अमेरिका जाकर पढ़ने को कहा तो उसे वहां भेज दिया। उन्होंने बताया कि फिलहाल लॉकडाउन में वह भारत आई थी।

Related Articles

Back to top button