Breaking News

मेघालय में कोरोना के 49 नये मामले, सक्रिय मामलों की संख्या 806 हुई

शिलांग , मेघालय में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (काेविड-19) के 49 नये मामले सामने आने के बाद बुधवार को सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 806 हो गयी। नए मामलों में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के 17 जवान और 32 नागरिक शामिल हैं।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री एलेक्जेंडर लालू हेक ने बताया कि कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए शहर के विभिन्न व्यावसायिक क्षेत्रों में अनियमित जांच शुरू की गयी है। उन्होंने कहा,“कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि के कारण राजधानी में मौजूदा स्वास्थ्य स्थिति अच्छी नहीं है। पर हमने जितने भी अनियमित नमूने लिये उनमें अधिकांश की रिपोर्ट निगेटिव आयी है।”

स्वास्थ्य सेवाओं के निदेशक डाॅ. अमन वार ने कहा कि पूर्वी खासी हिल्स जिले में 30 नागरिक और बीएसएफ के 17 जवान कोरोना से संक्रमित पाये गये हैं। इसके अलावा उत्तरी गारो हिल्स जिले में दो अन्य नागरिक भी संक्रमित पाये गये हैं। उन्होंने बताया कि इस दौरान नौ और मरीजों के संक्रमणमुक्त होने के बाद स्वस्थ लोगों की संख्या बढ़कर 694 हो गयी है।

उन्होंने बताया कि राज्य में मौजूदा 806 सक्रिय मामलों में से 492 केवल पूर्वी खासी हिल्स जिले के हैं जिनमें 318 नागरिक, बीएसएफ के 97 जवान तथा सेना एवं असम राइफल के 77 जवान शामिल हैं। इसके अलावा पश्चिम गारो हिल्स जिले में 189 मामले तथा रि भोई जिले में 95 मामले शामिल हैं।