मुंबई, सुप्रिसिद्ध पार्श्वगायिका लता मंगेशकर की दक्षिणी मुंबई में पेड्डर रोड स्थित प्रभाकुंज बिल्डिंग को बृहनमुंबई नगरपालिक निगम(बीएमसी) ने कोरोना महामारी के मद्देनजर ऐहतियात के तौर पर सील कर दिया है।
उनके पारिवारिक सदस्यों ने रविवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि उनके पास रोज शाम को बहुत से लोग फोन करते हैं और ‘प्रभुकुंज’ को सील किये जाने के बारे में पूछते हैं। बिल्डिंग सोसाइटी और बीएमसी ने महामारी फैलने के साथ ही इसे सील कर दिया क्योंकि इस इमारत के घरों में वरिष्ठ नागरिक रहते हैं तथा इस स्थिति में ऐहतियात बरतना जरुरी है।