Breaking News

मिस्र में कोरोना के 230 नए मामले, कुल संक्रमित 98727

काहिरा, मिस्र में कोरोना वायरस के रविवार को 230 नए मामले सामने आने के साथ ही यहां इससे संक्रमित मरीजों की संख्या 98727 हो गयी है। स्वास्थ मंत्रालय ने बयान जारी कर इसकी जानकारी दी।

बयान के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 23 और मरीजों की कोरोना से मौत हुई है जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 5399 हो गयी है जबकि 818 मरीज स्वस्थ हुए हैं तथा देश में अबतक 72120 मरीज इस बीमारी से मुक्त हो चुके हैं।

मिस्र में कोरोना वायरस का पहला मामला गत 14 फरवरी को सामने आया था जबकि यहां इससे पहली मौत आठ मार्च को हुई थी। देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले के बीच मिस्र ने कोरोना प्रतिबंधों में ढील दी थी।