Breaking News

यूपी में कोरोना के 7103 नये मामले,लखनऊ में संक्रमण की रफ्तार सबसे तेज

लखनऊ , टेस्टिंग के मामले में देश में अव्वल उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के नये मामलों में तेजी बरकरार है। पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना संक्रमण के 7103 नये केस मिले है जिनमें सिर्फ लखनऊ में 1181 नये मामले शामिल हैं।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार शाम जारी बुलेटिन के अनुसार राज्य में पहली बार एक लाख 50 हजार 652 कोरोना संदिग्धों के नमूने टेस्ट किये गये जो एक दिन में देश में टेस्ट किये गये नमूनों की सर्वाधिक संख्या है राज्य में अब तक 72 लाख 17 हजार 980 संदिग्धों के नमूनों की जांच की जा चुकी है जिनमें दो लाख 99 हजार 45 पाजीटिव केस हैं। राज्य में अब तक दो लाख 27 हजार 442 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं वहीं 4282 की मौत हो चुकी है।

लखनऊ में कोरोना संक्रमण की रफ्तार अन्य जिलों की अपेक्षा काफी अधिक है। यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1181 रिकार्ड मामले मिले है जबकि 16 की मृत्यु हुयी है। जिले में आज तक 496 मरीज कोरोना के कारण काल कवलित हो चुके है जबकि 27 हजार 464 कोरोना की लड़ाई जीत भी चुके है। यहां फिलहाल 9260 मरीजों का उपचार किया जा रहा है जिनमें आधे से अधिक होम आइसोलेशन में हैं।

पिछले 24 घंटे में कानपुर में कोरोना संक्रमण के 413,प्रयागराज में 341,मेरठ में 259,गोरखपुर में 246,वाराणसी में 237, गाजियाबाद में 222,नोएडा में 204,बरेली में 154,अलीगढ में 165,मुरादाबाद में 147,सहारनपुर में 134,झांसी में 132,बाराबंकी में 117,देवरिया में 102,महाराजगंज में 108,लखीमपुर खीरी में 107,मुजफ्फरनगर में 127,अयोध्या में 98, शाहजहांपुर मे 90 और कुशीनगर में 99 नये मामले सामने आये हैं।

इस अवधि में राज्य में 5936 मरीज स्वस्थ हुये है जबकि 76 की मौत हो गयी। कानपुर में अब तक सबसे अधिक 511 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है वहीं प्रयागराज में 204,गोरखपुर में 174,वाराणसी में 200,बरेली में 127,मेरठ में 161,मुरादाबाद में 119 और झांसी में 116 मरीजों की मौत हुयी है।