नई दिल्ली, पीएम मोदी के साथ गृहमंत्री, वित्तमंत्री और रक्षा मंत्री समेत वरिष्ठ मंत्रियों और अधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक में पाकिस्तान की हरकतों को विश्व के हर मंच से बेनकाब करने का निर्देश दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक बैठक में निर्णय लिया गया है कि भारत उड़ी के हमलों में पाक के शामिल होने के सुबूतों को अंतरराष्ट्रीय निकायों को सौपेगा।
भारत के हाथ कुछ ऐसे सुबूत लगे हैं, जो खुले तौर पर हमले में पाकिस्तान के होने की गवाही दे रहे हैं। इनमें जीपीएस ट्रैकर जैसे इलेक्ट्रानिक डिवाइस हैं, जिसका शुरुआती पाइंट पाकिस्तान में है। साथ ही भारत डीजीएमओ स्तर पर पाकिस्तान को भी ऐसे सुबूत देगा जो हमले में आतंकियों को पाक सेना की ओर से मुहैया कराए गए थे। वहीं भारत की ओर से जवाबी कार्रवाई के तौर पर उठाए जाने वाले कदमों पर भी विस्तार से चर्चा किया। हालांकि यह कदम कब और कैसे उठाए जाएंगे। इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।