Breaking News

देश में कोरोना जांच का आंकड़ा साढ़े पांच करोड़ के पार

देश में कोरोना नमूनों की जांच का आंकड़ा साढ़े पांच करोड़ के पार

नयी दिल्ली, देश में कोरोना वायरस के रोज आ रहे रिकार्ड नये मामलों के बीच इसकी रोकथाम के लिए अधिक जांच पर लगातार जोर दिया जा रहा है और 11 सितंबर को कुल नमूनों के परीक्षण का आंकड़ा साढ़े पांच करोड़ को पार कर गया।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के 12 सितंबर को जारी आंकड़़ो में हालांकि पिछले

तीन दिनों की तुलना में 11 सितंबर को जांच कुछ कम दस लाख 91 हजार 251 हुईं। इससे पहले के तीन दिनों में रोज साढ़े ग्यारह लाख से अधिक कोरोना वायरस नमूनों की जांच की गई थी।

परिषद के अनुसार 11 सितंबर तक कुल पांच करोड़ 51 लाख 89 हजार 226 कोरोना नमूनों की जांच की जा चुकी हैं।

दस सितंबर को 11 लाख 63 हजार 542 नमूनों का परीक्षण किया गया। आठ सितंबर को जांच का आंकड़ा 11 लाख 54 हजार 549 था। इससे पहले कोरोना के बढ़ते कहर को थामने के लिए 02 और 03 सितंबर को लगातार दो दिन 11-11 लाख से अधिक कोरोना नमूनों की जांच की गई थी।

परिषद के अनुसार 03 सितंबर को 11 लाख 69 हजार 765 कोरोना नमूनों की जांच की गई थी। दो सितंबर को पहली बार देश में जांच का आंकड़ा 11 लाख से अधिक रहा और 11 लाख 72 हजार 179 नमूनों की रिकार्ड जांच की गई जो विश्व में एक दिवस में संक्रमण की सर्वाधिक जांच का रिकार्ड भी है।