मुंबई, बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर अब फिल्म निर्माण करने जा रही है। करिश्मा कपूर काफी समय से फिल्मों से दूर हैं। हाल ही में करिश्मा ने एकता कपूर के वेब शो ‘मेंटलहुड’ से अपना डिजीटल डेब्यू किया है। करिश्मा कपूर जल्द ही फिल्मों में कमबैक करने वाली हैं। करिश्मा प्रोड्यूसर बनने की तैयारी कर रही हैं।
बताया जा रहा है कि करिश्मा ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए ऑरिजनल कंटेंट का निर्माण करेंगी। बताया जा रहा है कि करिश्मा की फैमिली उनके प्रोड्यूसर बनने के बारे में गंभीरता से सोच रही है। करिश्मा अपनी बहन करीना कपूर खान के साथ सह-निर्माता के रूप में हाथ मिला सकती हैं।