Breaking News

दुर्बल वर्गों के हितों और ग्रामीण विकास के सशक्त स्वर रहे रघुवंश प्रसाद: उपराष्ट्रपति

दुर्बल वर्गों के हितों और ग्रामीण विकास के सशक्त स्वर रहे रघुवंश प्रसाद: वेंकैया

नयी दिल्ली, उपराष्ट्रपति एम वेकैंया नायडू ने रविवार को पूर्व केन्द्रीय मंत्री और वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वह अपने लंबे और यशस्वी सार्वजनिक जीवन में दुर्बल वर्गों के हितों और ग्रामीण विकास के सशक्त स्वर रहे।

रघुवंश प्रसाद सिंह का आज 74 वर्ष की आयु में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ( एम्स) में निधन हो गया।

श्री नायडू ने शोक संदेश में कहा, “पूर्व केन्द्रीय मंत्री और वरिष्ठ नेता श्री रघुवंश प्रसाद सिंह के निधन पर स्तब्ध हूं! आप प्रबुद्ध सांसद और लोकप्रिय राजनैतिक कार्यकर्ता रहे। अपने लंबे और यशस्वी सार्वजनिक जीवन में दुर्बल वर्गों के हितों और ग्रामीण विकास के सशक्त स्वर रहे।”

उन्होंने कहा, “ग्रामीण विकास के लिए मनरेगा जैसे कार्यक्रमों के कार्यान्वयन में रघुवंश बाबू का योगदान सदैव याद किया जायेगा। शोक संतप्त परिजनों, समर्थकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना… ओम शान्ति।”