मुंबई , महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ शिवसेना नीत महा विकास अघाड़ी सरकार से चल रही तनातनी के बीच बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने रविवार को राज्यपाल भगत सिंह कोशयरी से मुलाकात की।
आधिकारिक बयान के मुताबिक राजभवन में श्री कोशयरी के साथ कंगना ने मुलाकात की। इस मौके पर कंगना की बहन रंगोली भी मौजूद थी।
उल्लेखनीय है कि कंगना का मुंबई और मुंबई पुलिस तथा शिवसेना नेता संजय राउत के साथ ‘ट्वीट-वार’ और बीएमसी द्वारा मुंबई में अपने कार्यालय को ढहाये जाने की घटना के लिए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को जिम्मेदार ठहराते हुए आक्रामक रूख अख्तियार करने को लेकर वह खबरों की सुर्खियों में है।