Breaking News

म्यांमार में कोरोना के मामले 3500 के पार पहुंचे

यांगोन, म्यांमार में कोरोना वायरस के मंगलवार को 203 नए मामले सामने आने के साथ ही इससे संक्रमित मरीजों की संख्या 3502 हो गयी। स्वास्थ मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी।

मंत्रालय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि तीन और मरीजों की मौत के साथ ही देश में मृतकों की संख्या 35 हो गयी है। अभी तक यहां 832 मरीज इस बीमारी से स्वस्थ हो चुके हैं।

म्यांमार की स्टेट काउंसल उंग सान सु की ने जनता को भरोसा दिलाया कि सरकार इस महामारी से निपटने के लिए सभी संभव उपाय कर रही है। म्यांमार में कोरोना वायरस का पहला मामला गत 23 मार्च को सामने आया था।