Breaking News

अमेजन के जंगलों में कटाई में सर्वाधिक वृद्धि, इतने वर्ग किलोमीटर क्षेत्र प्रभावित

माॅस्को, ब्राजील के राष्ट्रीय अंतरिक्ष शोध संस्थान (आईएनपीई) ने कहा है कि अमेजन के वनों की कटाई में वर्ष 2008 के बाद से सर्वाधिक वृद्धि दर्ज की गई है।
आईएनपीई के आंकड़ों के अनुसार अगस्त 2019 से जुलाई 2020 के दौरान पिछली अवधि की तुलना में अमेजन में वनों की कटाई 9.5 प्रतिशत बढ़ी है जिसके तहत कुल 11,088 वर्ग किलोमीटर (4,281 वर्ग मील) की कटाई हुई है।
ब्राजीलियन न्यूज एजेंसी जी1 की रिपोर्ट के अनुसार कटाई की यह दर 2008 के बाद से सर्वाधिक है। उस दौरान 12,911 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में कटाई हुई थी।