Breaking News

महानायक रजनीकांत की फिल्म में, जैकी श्राफ निभायेगे ये खास किरदार?

रजनीकांत की फिल्म में विलेन बनेंगे जैकी श्राफ

मुंबई, बॉलीवुड के स्टाइलिश हीरो जैकी श्राफ दक्षिण भारतीय फिल्मों के महानायक रजनीकांत की फिल्म ‘अन्नाथे’ में विलेन का किरदार निभाते नजर आयेंगे।

रजनीकांत इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘अन्नाथे’ को लेकर सुर्खियों में छाए हुए है। हाल ही में इस फिल्म की स्टारकास्ट को लेकर नया अपडेट सामने आया है। शिवा के निर्देशन में बन रही फिल्म में प्रकाश राज और वेला राममूर्ती जैसे बड़े स्टार्स नजर आने वाले है। बताया जा रहा है कि जैकी श्रॉफ इस फिल्म में विलेन का किरदार निभाने वाले हैं।।जैकी श्रॉफ जनवरी से पहले अपना शूट करेंगे। हालांकि, उनका बाकी का शूट रजनीकांत के साथ जनवरी में होगा।

रजनीकांत ने पहले 50 फीसदी शूटिंग पूरी कर ली है और बचा हुआ शूट वह जनवरी में करेंगे। फिल्म की कहानी रुरल बेस्ड फैमिली पर आधारित होगी। पहले इस फिल्म को दिवाली पर रिलीज किए जाने की योजना थी लेकिन बाद में इसे साल 2021 में पोंगल पर रिलीज करने को कहा गया।