वाशिंगटन , ट्रंप प्रशासन चीन की सोशल मीडिया एप वी चैट रविवार और टिकटॉक 12 नवंबर से बंद कर देगा। अमेरिका के वरिष्ठ अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकार दी है।
वाणिज्य सचिव विल रॉस ने फॉक्स बिजनेस नेटवर्क को बताया कि राष्ट्रपति ट्रंप के कार्यकारी आदेश के अनुसार अमेरिका में 20 सितंबर से वी चैट सभी व्यावहारिक उद्देश्यों के लिए बंद हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि टिकटॉक के बारे में वॉलमार्ट और ओरेकल प्रतिनिधियों के साथ बातचीत चल रही है। दोनों चीनी कंपनियां अपना स्वामित्व किसी अमेरिकी कंपनी को देकर प्रतिबंध से बच सकती हैं। इस समय टिकटॉक का स्वामित्व बीजिंग स्थित बाइटडांस के पास है। अगर इसको लेकर कोई करार नहीं होता है तो 12 नवंबर से टिकटॉक भी बंद हो जाएगा।
उल्लेखनीय है श्री ट्रंप ने अगस्त की शुरुआत में एक कार्यकारी आदेश जारी कर टिक-टॉक और वीचैट पर पाबंदी लगा दी थी। यह प्रतिबंध 45 दिन बाद लागू होना था।