Breaking News

सेना के दो दर्जन से अधिक टाप अफसर गिरफ्तार, लगा ये आरोप

arest
arest

लीमा , सेना के उच्च पदस्थ दो दर्जन से अधिक अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया है।

पेरू में 2013 से 2018 के बीच हुई तेल चोरी के आरोप में सेना के उच्च पदस्थ सरकारी न्यूज एजेंसी एंडिना ने  बताया

कि 10 दिनों की प्रारंभिक जांच के बाद जनरल अगस्तो विलारेल, कार्लोस मयका तथा मोइसेस चावेज तथा 24 अन्य

अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया है।

इन पर देश के प्रमुख शहरों लीमा, अरेक्विपा, कजमर्का, हुअानवेलेका, मोयोबम्बा और कस्को जैसे वितरण केंद्रों से

व्यवस्थित रूप से ईंधन चोरी करने का संदेह है।

उधर, सेना ने अभियोजक के कार्यालय के साथ पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया है।

सेना ने एक बयान जारी कर कहा, “ सेना सरकार की नीति और रक्षा क्षेत्र की वफ़ादारी योजना के ढांचे में और भ्रष्टाचार

के खिलाफ लड़ाई में दृढ़ता से खड़ी है।”