शिलांग, मेघायल में एक दिन में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 112 नए मामलों की पुष्टि के साथ ही सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 2038 हो गई वहीं दो लोगों की मौत के साथ ही मृतकों का आंकड़ा 36 पहुंच गया।
निदेशक स्वास्थ्य सेवा (एमआई) डॉ. अमन वार ने बताया कि पश्चिम गारो हिल्स के तूरा के सिविल अस्पताल में शुक्रवार की रात दो कोरोना मरीजों की मौत हुई है। उन्होंने कहा कि इस दौरान 112 नए मामलों आने से शनिवार को राज्य में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 2038 हो गई है।
उन्होंने कहा कि पूर्वी खासी हिल्स और राजधानी शिलांग में 87 नए मामलों के साथ ही कुल 1,433 सक्रिय मामलों के साथ शीर्ष पर है। इनमें से 1196 मामले नागरिक और 237 सशस्त्र बल या अर्धसैनिक बल के जवान के हैं।
उन्होंने कहा कि पूर्वी जयंतिया हिल्स जिले में 275, पश्चिम गारो हिल्स में 141, री-भोई में 132, दक्षिण पश्चिम गारो हिल्स में 16, पश्चिम खासी हिल्स में 10, पश्चिम जयंतिया हिल्स में नौ, दक्षिण गारो हिल्स में आठ, दक्षिण पश्चिम खासी हिल्स में छह, ईस्ट गारो हिल्स में पांच और नॉर्थ गारो हिल्स तीन सक्रिय मामले है।
उन्होंने कहा कि 46 मरीजों के ठीक होने के साथ ही राज्य में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 2483 हो गई है। उन्होंने कहा कि राज्य में अब तक 1,31,433 नमूनों की जांच की गई है जिनमें से 1,26,022 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है तथा 854 लोगों की रिपोर्ट आनी शेष है।
उन्होंने कहा कि राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 4,557 है, जिनमें से 2,038 सक्रिय हैं, तथा 36 मौते हो चुकी है तथा शनिवार तक 2,483 मरीज स्वस्थ हो चुके है।