Breaking News

यूपी : गोकशी गिरोह की आठ महिलाएं गिरफ्तार, 81 गोवंश बरामद

बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश की बुलंदशहर पुलिस ने गोवंश गिरोह का पर्दाफाश करते हुए आठ महिलाओ को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से वध के लिए ले जाये जा रहे 81 गोवंश बरामद किए।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया की दो दिन पहले आहार क्षेत्र के जंगल में गोकशी की घटना हुई थी । इसके पहले पड़ाेसी जिले अलीगढ़ के जवां क्षेत्र के जंगल में भी चार गौ वंश के अवशेष मिले थे,जिस पर उन्होंने सर्विलांस टीम को लगाया था ।

उन्होंने बताया कि गोकशी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने सर्विलांस के प्रशिक्षित कांस्टेबल विशाल चौहान विशाल ने दोनों स्थानों से जानकारी एक्त्र की और सोमवार रात करीब 10 बजे इसने गोकशी गिरोह की लोकेशन ट्रेस की और छतारी क्षेत्र में गिरोह में पुरुषों के साथ शामिल आठ महिलाओं को गिरफ्तार कर उनके कब्जे 81 गोवंश,उनका वध करने के लिए औजार और चार मोटरसाइकिल बरामद की गई

श्री सिंह ने बताया कि गिरोह के पुरुष सदस्य अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे । यह गिरोह राजस्थान के अलवर जिले का रहने वाला है । उन्होंने बताया कि गिरोह के लोग पशुओं को चराने के लिए अन्य पशुओं के साथ-साथ निराश्रित गायों को भी खरीद कर अपने झुंड में मिला लेते हैं और उसके बाद में विभिन्न स्थानों के जंगलों में जाकर गायों का वध कर उनके मांस को दिल्ली व अन्य स्थान पर सप्लाई करते थे। उन्होंने बताया कि जल्द ही गिरोह के पुरुष सदस्य भी पुलिस गिरफ्त में आ जाएंगे।

उन्होंने गोकशी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करने वाले सर्विलांस टीम के सदस्य विशाल सिंह चौहान को बतौर इनाम 5000 रुपये देने की घोषणा की है। गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।