वाशिंगटन,अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप कोरोना संक्रमित हो गए हैं।
श्री ट्रंप ने शुक्रवार को स्वयं ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। राष्ट्रपति ट्रंप ने लिखा,” मैं और मेरी पत्नी मेलानिया ट्रंप कोरोना संक्रमित हो गए हैं। हमारे कोरोना वायरस नमूनों का परीक्षण पॉजिटिव आया है। हमनें अपना क्वारंटीन और वायरस से उबरने की प्रक्रिया तुरंत शुरू कर दी है। हम वायरस को मात देकर साथ में जीतेंगे।”
अमेरिका में अगले माह राष्ट्रपति चुनाव भी होने हैं। ऐसे में श्री ट्रंप और देश की पहली महिला का कोरोना संक्रमित होने से चुनाव अभियान पर भी असर पड़ सकता है।
विश्व में अमेरिका महामारी से सर्वाधिक प्रभावित हैं। यहां कोरोना संक्रमण के मामले और इससे मरने वालों की संख्या दुनिया भर के देशों में सबसे अधिक है।
इससे पहले श्री ट्रंप ने कहा था कि वह और उनकी पत्नी मेलानिया कोरोना वायरस परीक्षण की रिपोर्ट आने तक क्वारंटीन रहेंगे। श्री ट्रंप के वरिष्ठ सलाहकार होप हिक्स कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उनका इलाज चल रहा है।
श्री ट्रंप ने गुरुवार देर रात ट्वीट कर कहा, “होप हिक्स, जो कि बिना कोई छुट्टी लिये लगातार काम कर रहे थे, कोरोना संक्रमित पाये गए हैं। दुखद, मैं और प्रथम महिला कोरोना परीक्षण की रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। इस दौरान हम क्वारंटीन में रहेंगे।”