पेरिस, फ्रांस में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 16972 मामले दर्ज किए गए हैं।
शुक्रवार को यहां 12148 नए मामले सामने आए थे। नए मामलों के साथ ही यहां इससे संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 606625 हो गयी है। एजेंसी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 49 लोगों की मौत हुई है जिससे यहां मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 32198 हो गया है।
फ्रांस में इससे पहले गत 24 सितंबर को 16096 नए मामले सामने आए थे जो एक दिन में आने वाले सर्वाधिक मामले थे लेकिन शनिवार को सामने आए मामलों ने पिछले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया।
गुरुवार को देश के स्वास्थ्य मंत्री ओलिवियर वेरन ने कहा था कि कोरोना का प्रभाव रोकने के लिए कुछ एहतियात कदम उठाए जाएंगे जिसमें पेरिस में बार बंद करना भी शामिल है।