लखनऊ, हाथरस गैंगरेप पीड़िता का परिवार समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की एक मांग पर पूरी तरह से सहमत है ? ये बात समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमण्डल ने पीड़िता के परिवार से भेंट के बाद बताई।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर हाथरस जनपद के बूलगढ़ी गांव में पीड़िता के परिवार से आज समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमण्डल ने भेंट की और उनके साथ संवेदना जताई।
समाजवादी पार्टी के नेताओं ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया। पूर्व सांसद श्री धर्मेन्द्र यादव और प्रदेश अध्यक्ष श्री नरेश उत्तम पटेल ने बताया कि पीड़िता के परिवार वाले सरकारी रवैये से असंतुष्ट हैं। उनकी बेटी का अर्धरात्रि में जिस तरह जबरन दाह संस्कार हुआ उससे परिवार बहुत आहत है।
पीड़िता का परिवार समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की इस मांग से सहमत है कि सर्वोच्च न्यायालय के वर्तमान माननीय जज से इस काण्ड की जांच हो।
समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमण्डल में सर्वश्री नरेश उत्तम पटेल प्रदेश अध्यक्ष समाजवादी पार्टी उ0प्र0, रामजी लाल सुमन पूर्व केन्द्रीय मंत्री, धर्मेन्द्र यादव पूर्व सांसद, अक्षय यादव पूर्व सांसद, जुगुल किशोर बाल्मीकि पूर्व अध्यक्ष सफाई आयोग उ0प्र0, अतुल प्रधान पूर्व प्रदेश अध्यक्ष छात्र सभा, जसवंत यादव सदस्य विधान परिषद, संजय लाठर सदस्य विधान परिषद, उदयवीर सिंह सदस्य विधान परिषद, डाॅ0 राम करन निर्मल प्रदेश अध्यक्ष लोहिया वाहिनी तथा रामगोपाल बघेल जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी आगरा एवं सुश्री ममता टपलू पूर्व प्रत्याशी विधान सभा आगरा शामिल थी।